अन्नदाता किसानों की समृद्धि पीएम की सर्वोच्च प्राथमिकताः योगी
अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर सीएम ने लिखा
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के पश्चात 'अपनी काशी' में प्रथम आगमन पर स्वागत
लखनऊ, 18 जूनः सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अन्नदाता किसानों की समृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी श्रृंखला में प्रधानमंत्री जी आज देवाधिदेव महादेव की पावन नगरी वाराणसी से 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 17वीं किस्त जारी करेंगे। साथ ही स्वयं सहायता समूह की 30,000 से अधिक कृषि सखियों को प्रमाण-पत्र का वितरण और किसान भाइयों से संवाद भी करेंगे।
अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर सीएम योगी ने लिखा कि काशी की जनता अपने प्रिय सांसद मोदी जी के अभिनंदन हेतु उत्साहित है। तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात 'अपनी काशी' में प्रथम आगमन पर प्रधानमंत्री जी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन!
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।