रोपवे की प्रगति का जाना हाल, विभागों की सुस्ती पर जताई नाराजगी, दिए निर्देश
वाराणसी। विकास प्राधिकरण (VDA) उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशन में प्राधिकरण सभागार में रोपवे परियोजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक निर्माणाधीन रोपवे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की स्थिति पर गहन चर्चा की गई। इस परियोजना के तहत एनएचएलएमएल (नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) द्वारा रोपवे स्टेशनों और टावरों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें विद्युत विभाग, जलकल, जल निगम, बीएसएनएल, और गेल (गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के अधिकारी प्रमुख रूप से शामिल थे। बैठक के दौरान प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता, अजय पवार ने गिरजाघर के पास उत्पन्न हो रही समस्याओं पर नाराजगी जाहिर की और विशेष रूप से जलकल और जल निगम के अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया।
अजय पवार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोपवे परियोजना के कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी या बाधा उत्पन्न न हो और सभी आवश्यक संसाधन और तकनीकी सहयोग समय पर उपलब्ध कराए जाएं। इसके साथ ही, प्राधिकरण ने इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया ताकि वाराणसी के यातायात व्यवस्था में सुधार हो और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।