प्रोफेसर ओमशंकर का आमरण अनशन नौवें दिन भी रहा जारी, मरीजों को बेड देने की मांग पर अड़े हैं हृदयरोग विभागाध्यक्ष
वाराणसी। मरीजों को बेड देने की मांग को लेकर हृहदरोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर का आमरण अनशन नौवें दिन रविवार को भी जारी रहा। विभागाध्यक्ष बेड का डिजिटल लाक खोलने की मांग कर रहे हैं। हालांकि बीएचयू प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है। इसको लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विपक्षी दलों व छात्र संगठनों का भी समर्थन अनशनरत प्रोफेसर को मिल रहा है।
सर सुंदरलाल अस्पताल के नए बने सुपर स्पेशियलिटी भवन के चौथे तल में हृदय रोगियों को दिए गए बेड्स पर डिजिटल लाक लगाए गए हैं। बेड के अभाव में मरीजों को भर्ती करने में दिक्कत होती है। बेड का डिजिटल लाक खोले जाने की मांग को लेकर डा.ओमशंकर बीते तीन सालों से संघर्षरत हैं। वे कुलपति से लेकर प्रधानमंत्री तक पत्राचार कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इसका कोई जवाब नहीं मिला। आमरण अनशन पर बैठने से पहले बीते 8 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे गए पत्र में उन्होंने बेड न होने से मरीजों की जान जाने की बात कही थी।
अक्टूबर 2023 में डीन की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी। कमेटी की रिपोर्ट पर बीएचयू प्रशासन ने अमल नहीं किया। प्रोफेसर ओमशंकर ने सर सुंदरलाल चिकित्सालय के मेडिकल सुपरिटेंडेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने के निर्देश दिए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।