प्रोफेसर ओमशंकर और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पहुंचे होलकर भवन, बीएचयू प्रशासन पर लगाए आरोप
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर ओमशंकर और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर होलकर भवन पहुंचे। इस दौरान बीएचयू प्रशासन से काफी देर तक तूं-तूं मैं-मैं होती रही। बीएचयू प्रशासन को प्रोफेसर डॉक्टर ओमशंकर के होलकर भवन पहुंचने की सूचना मिली तो वहां सैकड़ों की संख्या में सुरक्षाकर्मी लगा दिए गए। प्रोफेसर ने बीएचयू में नियुक्तियों पर फिर सवाल खड़े किए। प्रोफेसर व पूर्व आईजी कुलपति से मिलने की जिद पर खड़े रहे। इस पर चीफ प्राक्टर की ओर से उनसे लेटर लेकर कुलपति आवास रिसीव कराया गया।
प्रोफेसर ओमशंकर ने आईएमएस के विभागों में हो रही नियुक्तियों और प्रमोशन पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ हम पुनः विरोध करेंगे। बिना कार्य परिषद की स्वीकृति के कुलपति अपने कार्यकाल में जो भी नियुक्तियां कर रहे हैं, वह नियमों के विपरीत हैं। हृदय रोग विभाग में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रोफेसर ओमशंकर ने कहा कि जहां तक हृदय रोग विभाग अध्यक्ष पद से हटाने का सवाल है तो 24 मई, 2024 को आईएमएस बीएचयू प्रशासन ने उन्हें पद से हटाया था, जिसमें विभाग में मौजूद न रहने का हवाला दिया गया था, जबकि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में बेड बढ़ाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर वह विभाग में अनशन चल रहा था। और तो और बीएचयू प्रशासन ने ही सीसीटीवी कैमरा लगवाने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों को भी विभाग में बैठाया था, जिससे कि अनशन के बारे में सही जानकारी मिल सके।
उन्होंने कहा कि बीएचयू प्रशासन ने 18 जुलाई 2024 को दोबारा नियुक्त कर दिया। अब सवाल यह है कि अगर मैं गलत था तो मुझे दोबारा बीएचयू प्रशासन ने क्यों नियुक्त किया। ऐसे में नियमानुसार 55 दिन मेरा कार्यकाल और होना चाहिए। इसके लिए मैंने एक पत्र भी बीएचयू प्रशासन को लिख दिया है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बीएचयू में की जा रही नियुक्तियों, पेड़ कटाई का मुद्दा सहित ओम शंकर को पद से हटाने को लेकर कहा कि यह काफी गंभीर मुद्दा है और डॉक्टर ओम शंकर सिंह इस विश्वविद्यालय के लिए समर्पित हैं और इसका विरोध कर रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।