प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश सिंह बने बीएचयू विज्ञान संस्थान सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष, संभाला कार्यभार 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय विज्ञान संस्थान के सांख्यिकी विभाग के नए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश सिंह बनाए गए हैं। उन्होंने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। 

प्रो. सिंह का जन्म वर्तमान कुशीनगर जनपद के ग्राम धर्मपुर बुजुर्ग में 1964 में हुआ। प्राथमिक शिक्षा वहीं से प्राप्त करने के उपरांत शेष अध्ययन कार्य उदय प्रताप कालेज वाराणसी एवं पीएचडी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सांख्यकीय विभाग से प्रो उमेश सिंह के निर्देशन में प्राप्त की। 1999 से अध्यापन कार्य में आने सांख्यिकीय निरीक्षक के पद पर भी कार्यरत रहे। 2007 में चिकित्सा विज्ञानं संस्थान में पदस्थापित हो कर 2017 में सांख्यिकीय विभाग में प्रोफेसर के पद पर चयनित हुए। 

विश्विद्यालय की तरफ विभिन्न राष्ट्रीय परीक्षाओं के समन्वयक के रूप में कार्य करते हुए लंबे समय से अतिथि गृहों का प्रशाशनिक कार्य भी देख रहे हैं। कुछ माह पूर्व इन्होंने विश्वविद्यालय के अवर परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गयी है, जो इनके प्रशासनिक कार्य कुशलता का द्योतक है।  विभाग के समस्त सदस्यों ने विभागाध्यक्ष के रूप उनके कार्यभार ग्रहण पर शुभकामनाएं दीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story