प्रोफेसर अनूप सिंह बने बीएचयू आईएमएस जरा चिकित्सा के प्रमुख

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रोफेसर अनुप सिंह को बीएचयू आईएमएस जरा चिकित्सा चिकित्सा प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। 2018 से 2021 से जरा चिकित्सा चिकित्सा विभाग आईएमएस बीएचयू के संस्थापक प्रमुख के रूप में उनके पहले कार्यकाल में सभी क्षेत्रों में विभाग की प्रगति देखी गई। 

अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने जरा चिकित्सा विभाग की स्थापना एवं MD  जरा चिकित्सा पाठ्यक्रम शुरू किया। यह यूपी में पहली पहल रही। भारत में पहली बार जिरियाट्रिक रुमेटोलॉजी में फेलोशिप शुरू की। बुजुर्गों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीएचसीई) के नोडल अधिकारी के रूप में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

प्रोफेसर सिंह के पिछले कार्यकाल के दौरान कई उल्लेखनीय कार्य किए गए। उन्होंने स्वस्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अन्यर्गत नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थकेयर ऑफ़ द एल्डर्ली (NPHCE) के नोडल अधिकारी के रूप में राष्ट्रीय कार्यक्रम के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए काम किया है और जराचिकित्सा चिकित्सा विभाग के अन्तर्गत क्षेत्रीय जराचिकित्सा केंद्र को 200 बिस्तरों वाले राष्ट्रीय केंद्र में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को स्वस्थ मंत्रालय से मंज़ूर करवाया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story