BHU के आर्थोपिडिक्स के प्रो.संजय यादव ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में दिया व्याखान
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के एसोसिस्ट प्रोफेसर डॉक्टर संजय यादव ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में आयोजित एशिया पेसिफिक स्पाइन सोसाइटी में अंकाईलोजिंग स्पोंडिलाइटिस एवं स्पाइन फ्रैक्चर के इलाज के बारे में व्याख्यान दिया और अपने विचार साझा किए।
इसमें समस्त प्रदेश एवं उत्तर भारत के 40 से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया। प्रशिक्षु डॉक्टरों को रीड की हड्डी की विभिन्न समस्याओं के बारे में समझाया गया। कैडेवर कोर्स के माध्यम से रीड की हड्डी के विभिन्न ऑपरेशनों जैसे पेडिकल स्क्रू टेक्निक, डिस्क निकालने की तकनीक, ट्रांसफोरामिनल इंटर बॉडी फ्यूजन की विधि भी विस्तार से समझाइ और सिखाई गई।
ज्ञात हो डॉक्टर संजय उत्तर प्रदेश स्पाइन समिति के जॉइंट सेक्रेटरी और वाराणसी ऑर्थोपेडिक्स संगठन के साइंटिफिक सेक्रेटरी भी है। डॉ. संजय हड्डी रोग विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ चिकित्सक हैं और निरंतर 8 वर्षों से अपनी सेवाएं यहां दे रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।