BHU धर्मशास्त्र मिसांस के विभागाध्यक्ष बनाए गए प्रो.माधव जनार्दन रटाटे
वाराणसी। सर्व विद्या की राजधानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या,धर्म विज्ञान संकाय के धर्मशास्त्र मीमांसा विभाग का विभागाध्यक्ष प्रो. माधव जनार्दन रटाटे को बनाया गया है। प्रो.माधव जनार्दन रटाटे को विभागाध्यक्ष बनाए जाने पर विभाग के छात्र- छात्राओं एवं अध्यापकों ने बधाई दिया। धर्मशास्त्र मीमांसा विभाग का विभागाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रो. माधव जनार्दन रटाटे ने कहा कि बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय के आदर्शों के अनुरूप और जो शिक्षा उन्होंने प्रदान की है उसके अनुरूप विभाग में कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने अपने समय में महामहोपाध्याय चिन्नास्वामी को इस विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि विश्वविद्यालय के इस विभाग को और भी उंचाई तक पहुंच सके।


