प्रियंका गांधी व डिंपल यादव के रोड शो में उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम, हाथ हिलाकर किया अभिवादन
वाराणसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व रामपुर से सांसद डिंपल यादव ने शनिवार को बाबा कालभैरव का आशीर्वाद लेकर रोड शो शुरू किया। रोड शो में समर्थकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। चारों ओर सपा-कांग्रेस के झंडे ही नजर आये। प्रियंका गांधी, डिंपल यादव और अजय राय रथ पर रोड शो के लिए जैसे ही पहुंचे, वैसे ही कार्यकर्ताओं ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ लोगों का अभिवादन किया। वहीं प्रियंका गांधी डिंपल यादव और अजय राय द्वारा हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
इंडी गठबंधन के इस रोड शो में सपा-कांग्रेस समेत वाम दल व गठबंधन के अन्य दलों के नेता मौजूद रहे। समर्थकों के हाथों में कांग्रेस, सपा के झंडे लहराए। दोनों नेताओं की इस संयुक्त रैली से समर्थकों में भारी उत्साह रहा।
देखें तस्वीरें -
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।