सुसुवाही पार्षद ने धूमधाम से मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन, दीर्घायु की कामना
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर वाराणसी के सुसुवाही वार्ड 39 में भाजपा पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल के नेतृत्व में विशेष आयोजन हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए उनकी तस्वीर पर तिलक लगाकर आरती की गई और लोगों ने उत्साहपूर्वक केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की गई कि वे प्रधानमंत्री को दीर्घायु और शक्ति प्रदान करें।
आयोजन के दौरान सभी उपस्थित जनों ने "बधाई हो, बधाई हो", "मोदी-योगी जय श्रीराम", "भारत माता की जय", "वंदे मातरम", "हर-हर महादेव" जैसे नारे ऊंचे स्वर में लगाए, जिससे माहौल देशभक्तिमय और उत्साहपूर्ण हो गया। पार्षद गुड्डू पटेल ने इस अवसर पर स्वच्छता का महत्व भी बताया और वार्डवासियों से इसे अपने जीवन में संस्कार के रूप में अपनाने का आग्रह किया।
पार्षद गुड्डू पटेल ने इस दिन को वार्ड के लिए विशेष बताते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारे सांसद देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु की कामना की और बाबा विश्वनाथ व माता अन्नपूर्णा से प्रार्थना किया कि वे उन्हें स्वस्थ और शक्तिशाली बनाए रखें ताकि वे भारत को ऊंचाइयों पर ले जा सकें। गुड्डू पटेल ने कहा कि केवल काशी ही नहीं, बल्कि पूरा देश प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए प्रार्थना कर रहा है। आज वार्ड के सभी लोग मिलकर इस खुशी के अवसर पर केक काटकर जश्न मना रहे हैं।
इस आयोजन में वार्ड 39 के पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल के साथ सत्यनारायण, मिंता लाल, कन्हैयालाल, धर्मेंद्र पटेल, पंकज शर्मा, बबलू पटेल, शंभूनाथ, बबलू कुमार, रवि वर्मा, मीनू सिंह, कान्हा सहित सैकड़ों वार्डवासी उपस्थित रहे।
देखें वीडियो -
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।