पीएम की जनसभा को सफल बनाने की हो पूरजोर तैयारी, बैठक कर रणनीति पर हुआ विचार

pm raily
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को हुई मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, पूर्व महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए पूरजोर तैयारी करने पर बल दिया गया। कहा कि संगठन की तरफ से कोई कोर-कसर बाकी न छोड़ी जाए। जिला व महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं की पूरी ताकत इसके लिए झोंक दी जाए।

क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि काशी प्रवास के पहले दिन प्रधानमंत्री 17 दिसम्बर को छोटा कटिंग मेमोरियल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात सायंकाल नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में भाग लेंगे। जबकि 18 दिसम्बर को उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर में आयोजित कार्यक्रम एवं सेवापुरी के बरकी में आयोजित विशाल जनसभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। 

उन्होंने कहा कि इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों को इस बात कि चिंता करनी है कि प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम सफल हो एवं जनसभा ऐतिहासिक हो। बताया कि जनसभा में शहर दक्षिणी, उत्तरी, कैंट, सेवापुरी, रोहनिया, अजगरा, पिंडरा एवं शिवपुर की जनता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक में जनप्रतिनिधियों के सुझावों को नोट किया गया। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने की। धन्यवाद जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने दिया। 

बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. नीलकंठ तिवारी व टी. राम, केदारनाथ सिंह, चेतनारायण सिंह, वीणा पांडेय, पूर्व महापौर राम गोपाल मोहले, मृदुला जायसवाल, डॉ. शिवनाथ यादव, अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,  संतोष सोलापुरकर, जगदीश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story