काशी में होने वाले धार्मिक महा समागम की तैयारियां तेज, प्रशासन से सहयोग की उम्मीद, मंडलायुक्त ने दिया आश्वासन

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। आगामी 30 नवंबर और 1 दिसंबर को काशी एक विशेष धार्मिक महा समागम का साक्षी बनेगी, जिसमें देश-विदेश के शक्तिपीठों और द्वादश ज्योतिर्लिंग के अर्चक और ट्रस्टी एक मंच पर आकर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर मंथन करेंगे। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी, जिसे भारत की धार्मिक राजधानी कहा जाता है, इस महा आयोजन में सनातन धर्म के उत्थान पर गहन चर्चा का केंद्र बनेगी।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सेंटर फॉर सनातन रिसर्च और ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट ने सोमवार को मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मुलाकात की और कार्यक्रम का ब्रोशर भेंट कर उनसे सहयोग की उम्मीद जताई। मंडलायुक्त शर्मा ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story