काशी विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों पर, अग्निशमन अधिकारी ने देखी व्यवस्था 

9
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 45वां दीक्षांत समारोह 11 दिसंबर को आयोजित होगा। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेधावियों को मेडल वितरित करेंगी। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद राजपूत ने शुक्रवार को तैयारी देखी। 

9

कार्यक्रम में राष्ट्रपति शामिल होंगी। राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी देखने सीएम योगी भी तैयारी देखने वाराणसी आ सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य इंतजामों को चाक-चौबंद करने में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी शुक्रवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया। 

9

मुख्य अग्निमशमन अधिकारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से जानकारी ली। वहीं कार्यक्रम स्थल पर अग्नि से बचाव आदि के इंतजामों का अवलोकन किया। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story