करखियांव में पीएम का जनसभा स्थल बनाने की तैयारी शुरू, जमीन की जा रही समतल
प्रस्तावित जनसभा स्थल पर शुरू कार्य का मुआयना करने बुधवार को डीपीआरओ आदर्श कुमार, एडीओ पंचायत अशोक कुमार चौबे पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का समतलीकरण कराने के साथ ही आसपास के स्थानों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा दर्जनों की संख्या में सफाईकर्मियों को भी लगा दिया गया है। सफाईकर्मी निकट के स्थलों की साफ-सफाई करने में जुट गए हैं।
इसके अलावा बेमौसम की बारिश जारी रहने के बावजूद श्रमिक काम में जुटे थे। दूसरी ओर, एग्रो पार्क परिसर में भी साफ-सफाई के साथ ही रंग-रोगन किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल और आसपाल प्रकाश व्यवस्था के इंतजाम किये जा रहे हैं। उधर, अमूल डेयरी के अधिकारी फैक्ट्री की साज-सज्जा करा रहे हैं। इसके लिए तीन शिफ्टों में लोगों को लगाया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।