22 जनवरी को काशी में मनाया जाएगा दीपोत्सव, प्रणाम वंदे मातरम समिति ने घर -घर बांटे आमंत्रण
वाराणसी। 4 जनवरी दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे प्रणाम वन्दे मातरम् समिति द्वारा कोदईचौकी और बड़ादेव मोहल्ले में राम मंदिर आमंत्रण पत्र क्षेत्रीय जन के बीच घर- घर जाकर वितरण गया। साथ ही लोगों को 22 जनवरी को अपने स्थानीय मंदिर में पूजा, अर्चना कर श्रीराम मंदिर का कार्यक्रम देखने तथा शाम को सपरिवार अपने घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया गया।
वहीं कार्यक्रम में बड़ादेव मोहल्ले के निवासी पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी को उनके आवास पर जाकर उन्हें आमंत्रण पत्र दिया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष अनुप जायसवाल, संचालन चंदन गुप्ता, धीरेन्द्र शर्मा, धन्यवाद मंगलेश जायसवाल, आदित्य गोयनका ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत जायसवाल, चंदन सिंह, जितेन्द्र यादव, प्रभु राम, जितेन्द्र कुमार, धर्मचंद, प्रकाश, सुजीत आदि लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।