सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष बने प्रमोद कुमार, सचिव पद पर रामकृष्ण ने मारी बाजी

sales tax bar association
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रमोद कुमार राम त्रिपाठी अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्हें कुल 375 मत मिले हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी दिलीप कुमार श्रीवास्तव को 224 मतों से हराया है। सचिव पद पर 316 मत पाकर रामकृष्ण ने कब्जा किया। वहीं कृष्ण दास गुजराती 270 मत पाकर कोषाध्यक्ष पद पर विजयी हुए। 

इसके अलावा शशिकांत श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोहेल अख्तर कनिष्ठ उपाध्यक्ष, संत लाल मौर्या संयुक्त सचिव (प्रशासन), अश्विनी कुमार संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) पद पर निर्वाचित हुए। वरिष्ठ कार्यकारिणी में अजय कुमार सिंह, अमित अस्थाना, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, श्याम सुंदर विश्वकर्मा तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी में कमलेश कांत गुप्ता, ज्ञान प्रकाश, नरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार को शामिल किया गया है। 

चुनाव जीतने वाले पदाधिकारियों का रविवार को भव्य स्वागत किया गया। ढोल नगाड़े की धुन के साथ ही आतिशबाजी की गई और सभी पदाधिकारी का माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story