प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना: विकास प्राधिकरण कर्मी लगवाएंगे सोलर प्लांट, कराया रजिस्ट्रेशन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के सभी नियमित, संविदा और पेंशनधारी कर्मचारियों को सोलर प्लांट लगाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना और कर्मचारियों के बिजली खर्च को कम करना है।

योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कुल 1,08,000 तक की सब्सिडी दी जाएगी। 1 किलोवाट के लिए 45,000 रुपये, 2 किलोवाट के लिए 90,000 रुपये और 3 से 10 किलोवाट तक 1,08,000 रुपये अनुदान दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए कर्मचारियों को अपना बिजली बिल, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर प्रस्तुत करना होगा। रजिस्ट्रेशन कैंप एचडीएफसी बैंक के सामने प्राधिकरण परिसर में 16 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है।

इस कैंप का संचालन नोडल अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) द्वारा किया जा रहा है। सभी पात्र कर्मचारियों से आग्रह है कि वे समय पर रजिस्ट्रेशन कर इस योजना का लाभ उठाएं। यह योजना पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा लागत में कमी के साथ ही प्रधानमंत्री के हर घर सोलर प्लांट लक्ष्य को साकार करने में सहायक होगी।

Share this story