बरेका में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत निकली प्रभात फेरी
Updated: Sep 18, 2023, 14:53 IST

वाराणसी। बरेका परिसर में रेल मंत्रालय और महाप्रबंधक बासुदेव पांडा के दिशानिर्देशन एवं संरक्षा विभाग के तत्वावधान में 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक बरेका में स्वच्छता पखवाड़ा का मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत बरेका में स्वच्छता पर प्रभात फेरी, श्रमदान, वृक्षारोपण सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
स्वच्छता पखवाड़ा 2023 की श्रृंखला में सोमवार को बनारस रेल इंजन कारखाना के कुंदन लोको के समीप सुबह स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । ‘प्रभात फेरी’ को बरेका के मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.बी.पटेल द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया।जिसमें उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (स्पेयर) श्री एम.पी.सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त , रेलवे सुरक्षा बल श्री इन्दु प्रकाश सिंह के अतिरिक्त बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, रेलवे सुरक्षा बल के वालंटियर के साथ ही काफी संख्या में बरेका के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लिया ।

प्रभात फेरी सेंट्रल मार्केट स्थित कुंदन लोको से प्रारम्भ होकर पूर्वी कालोनी परिसर, सिनेमा हॉल होते हुए बास्केटबॉल मैदान पर समाप्त हुई ।स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत संपूर्ण बरेका परिसर को स्वच्छ रखने के साथ ही स्वच्छता संबंधित बैनर, पोस्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम लोगों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया जा रहा है । साफ-सफाई कार्यक्रमों द्वारा संपूर्ण बरेका परिसर, कॉलोनी, कार्यालय, कर्मशाला परिसर तथा मशीन एवं प्लांट,स्टोर की साफ-सफाई की वृहत्त कार्य योजना तैयार की गयी है। इस दौरान कार्यालय व स्टोर की साफ-सफाई के साथ ही कार्यालय में रखी हुई पुरानी फाइलों का निस्तारण कर सुव्यवस्थित किया जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।