बरेका में संरक्षा जागरुकता को निकाली गई प्रभात फेरी, प्रश्नोत्तरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
वाराणसी। बरेका में 53वें राष्ट्री य संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को प्रभात फेरी निकाली गई। मुख्य यांत्रिक इंजीनियक शिविर दत्त ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। इस दौरान संरक्षा प्रश्नोत्तरी समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पूार्ण भारतीय रेल के साथ बनारस रेल इंजन कारखाना, संरक्षा अनुभाग की ओर से 4 से 10 मार्च तक 53वें राष्ट्री य संरक्षा सप्तारह का आयोजन किया जा रहा है। सप्तागहव्याओपी कार्यक्रम में 5 मार्च को प्रात:काल सात बजे स्थानीय सेंट्रल मार्केट स्थित कुंदन लोको के पास से संरक्षा जागरुकता ‘प्रभात फेरी’ का आयोजन किया। इसमें फैक्ट्री आकुपायर व मुख्य यांत्रिक इंजीनियर नीरज जैन, मुख्य संरक्षा अधिकारी एसबी पटेल तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, भारत स्काउट एवं गाइड, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस बिग्रेड,सिविल डिफेंस,बरेका रेल सुरक्षा बल और संरक्षा अधिकारीगण ने भाग लिया।
प्रभात फेरी कुंदन लोको के पास से प्रारम्भा होकर सूर्य सरोवर,बरेका कालोनी परिसर, केन्द्री य बाजार होते हुए सिनेमा परिसर स्थित बास्के्टबॉल मैदान के पास पर आकर समाप्ते हुई। कारखाना परिसर स्टोर डिवीजन एवं सिविल डिवीजन के कर्मचारियों के बीच संरक्षा जागरूकता के लिए फायर एवं व्यक्तिगत संरक्षा उपकरण का प्रशिक्षण, संरक्षा शपथ, संरक्षा प्रश्नोतरी एवं पुरस्कार वितरण हुआ। इसके साथ ही बरेका परिवार के बच्चों में संरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बरेका पेंटिंग स्कूल, “कलांजलि” में सुरक्षित ड्राइविंग (Safe Driving), घर पर संरक्षा विचार (Safety at Home), पर्यावरण संरक्षा (Environment Protection) विषयों पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें बच्चों ने रुचि दिखाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।