वाराणसी के इन इलाकों में चार घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, पहले निबटा लें काम
वाराणसी। लोक निर्माण विभाग की ओर से पांडेयपुर से आजमगढ़ मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। इसके लिए पोल, तार, ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग का काम किया जाना है। ऐसे में उदयपुर, पांडेयपुर, कज्जाकपुरा और सांस्कृतिक संकुल उपकेंद्र से शनिवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उदयपुर, पांडेयपुर, कज्जाकपुरा उपकेंद्रों से चार घंटे और सांस्कृतिक संकुल उपकेंद्र से एक घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। एक्सईएन नगरीय विद्युत वितरण निर्माण खंड वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उदयपुर उपकेंद्र से सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
कज्जाकपुरा उपकेंद्र से सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। सांस्कृतिक संकुल उपकेंद्र से दोपहर 12 से 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। काम होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

