पड़ाव क्षेत्र के कई गांवों में घंटों से बिजली आपूर्ति बाधित, विभाग के अधिकारी शासन के निर्देशों की उड़ा रहे धज्जियां

uppcl
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी/चंदौली। एक ओर जहां गर्मी से आम जनमानस बेहाल है। वहीं बिजली विभाग लोगों के जले पर नामक छिड़कने का काम कर रहा है। भले ही शासन के ओर से निर्बाध बिजली आपूर्ति के दावे किये जा रहे हों, लेकिन शासन के दावों को उसके अधिकारी ही फर्जी करार दे रहे हैं।

पड़ाव व उससे लगायत आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई घंटों से बिजली गुल है। लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है। बिजली के कारण पानी की सप्लाई भी बाधित है। ऐसे में जन जीवन बुरी तरह त्रस्त है। बावजूद इसके साहुपुरी उपकेंद्र के अधिकारी आंखों व कानों में तेल डाले बैठे हुए हैं। 

पड़ाव के नगर निगम वार्ड 48 सुजाबाद/डोमरी, मढ़िया, बहादुरपुर, जलीलपुर, रतनपुर, भोजपुर समेत कई गाँवों में रात से ही बिजली आपूर्ति बाधित है। बावजूद इसके कोई भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर कंप्लेन दर्ज कर लिया जा रहा है और सम्बंधित अधिकारी का नंबर दिया जा रहा है।

इस मामले में साहुपुरी उपकेंद्र के जेई मुकेश यादव और एसडीओ तक का नंबर पहुंच के बाहर है। जिससे अधिकारियों की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आ रही है। लोगों के पास विद्युत् विभाग को कोसने के अलावा कोई और विकल्प सामने नहीं आ रहा है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story