रामनगर में पांच घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति, पब्लिक परेशान
Feb 5, 2025, 21:19 IST

WhatsApp Channel
Join Now
संवाददाता- राकेश सिंह
वाराणसी। रामनगर में बुधवार की सुबह ही लोगों को बिजली पानी की समस्या से जूझना पड़ा। लगभग पांच घण्टे समूचे रामनगर की बिजली गुल रही। जिवनाथपुर से आ रही 33 केवीए का जंफर टेंगरामोड़ के पास कट गया था।
इसे रिपेयर करने में विभाग को लगभग पांच घण्टे लगे। सुबह के समय पेयजल आपूर्ति नही हो सकी। सुबह साढ़े पांच बजे अचानक विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। रिपेयरिंग के बाद साढ़े दस बजे आपूर्ति शुरू की गई।