मिर्जामुराद में 10 घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति, नागरिकों को झेलनी पड़ी परेशानी
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति होने वाली बिजली बुधवार देर रात अचानक ठप हो गई, जिससे गुरुवार सुबह तक लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात लगभग 12 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया, वहीं सुबह होते ही पानी की किल्लत भी उत्पन्न हो गई।
बिजली गुल होने से मिर्जामुराद बाजार, गौर गांव, बंगला चट्टी, बरमपुर बस्ती, कोषणा बस्ती, पिछवड़िया सहित आसपास के कई गांवों के लोग खासे परेशान नजर आए। घरेलू कार्यों के साथ-साथ दुकानदारों और छोटे व्यवसायियों को भी बिजली न होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पानी की मोटरें न चल पाने से लोगों को पेयजल की समस्या भी झेलनी पड़ी।
इस संबंध में लालपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता (जेई) अखिलेश यादव ने बताया कि बुधवार की अर्धरात्रि में लाइन में लोकल फॉल्ट आ गया था, जिसके चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। उन्होंने बताया कि फॉल्ट की पहचान करने में तकनीकी दिक्कतें आईं, जिससे मरम्मत कार्य में अपेक्षाकृत अधिक समय लगा।
गुरुवार सुबह से ही बिजलीकर्मी फॉल्ट को दूर करने में जुट गए थे। लगातार प्रयासों के बाद करीब सुबह 10 बजे तकनीकी खराबी को ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकी। तकनीकी खराबी के चलते क्षेत्र में कुल लगभग दस घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही।

