बिजली विभाग के जेई पर उपभोक्ताओं को धमकाने का आरोप, आडियो वायरल, लोगों में आक्रोश
वाराणसी। बिजली उपकेंद्र के जेई पर उपभोक्ताओं को धमकी देने का आरोप लगा है। इसका एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उपभोक्ताओं को धमकी दिए जाने का मामला संज्ञान आने के बाद क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश व्याप्त हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में बिजली की कटौती काफी हद तक बढ़ गई है, जिसकी शिकायत करने पर कोई भी सुनवाई नहीं होती है। विभाग की ओर से कटौती की सूचना बी उपभोक्ताओं को नहीं दी जाती है। एक ऑडियो सामने आया है। बताया जा रहा कि इसमें जेई की ओर से एक उपभोक्ता को धमकी दी जा रही है। आएदिन ऐसी घटना से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। लोग सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने और बिजली कटौती की समस्या को दूर करने की गुहार लगा रहे है।
धमकी को लेकर पीड़ित समाजसेवी आशीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र की समस्या को लेकर जब जेई से कुछ भी पूछा जाता है, तो पहले वह कोई न तो जवाब देते और ना ही फोन उठाते है। वही 26 जून को घंटो कटौती के बारे में जेई से पूछे जाने पर उन्होंने पहले अभद्रता से बात की। देख लेने की धमकी देने लगे। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथी ऊर्जा मंत्री और अधिकारियों को करेंगे।
ऑडियो सामने आने के बाद क्षेत्र के अधिवक्ता प्रतीष कुमार राय, चंदन सिंह, आलोक पांडे, विकास गुप्ता, सन्नी गुप्ता, विकास सिंह, विनय सिंह, अमित सिंह, अजीत पटेल,प्रदीप पांडेय, हिमांशु सिंह, संजय तिवारी, शुभम तिवारी, अंकुर मिश्रा, राजेश पांडेय, छोटे जायसवाल आदि में आक्रोश है। लोगों ने इसको लेकर कार्रवाई की मांग की है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।