बिजली कटौती : सड़क पर बैठ युवकों ने किया चक्का जाम, शासन - प्रशासन के खिलाफ बढ़ा जनाक्रोश

f

वाराणसी। काशी विद्यापीठ उपकेंद्र पर विद्युत कटौती के खिलाफ स्थानीय युवक सड़क पर उतर चक्का जाम किया। चक्का जाम कर विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से आपूर्ति करवाने के लिए युवकों न जमकर नारेबाजी की। युवकों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम पहुंची।

s

पुलिस टीम ने युवकों को समझकर चक्का जाम समाप्त करवाया। युवकों ने मांग किया कि जनसमस्या को पुलिस शासन प्रशासन तक पहुंचाएं। युवकों के आक्रोश को देखते हुए सिगरा थाना क्षेत्र के प्रभारी राजू सिंह ने युवकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या को अधिकारियों से अवगत कराया जा रहा है। सिगरा थाने के प्रभारी के आश्वासन के बाद युवकों ने चक्का जाम समाप्त किया।

d

विद्युत कटौती की जन समस्या को लेकर चक्का जाम करने वाले युवा नेता हरीश मिश्रा ने बताया कि विद्युत कटौती की वजह से लोग काफी परेशान हैं बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि सरकार जल्द ही उनकी समस्या को देखते हुए विद्युत कर्मचारियों से वार्ता कर समस्या को दूर करेगी लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी इस समस्या से जनता को निजात नहीं मिली। सरकार ना तो विद्युत कर्मियों के आंदोलन को रोक पा रही है और ना ही विद्युत अपूर्ति करा पा रही है। ऐसे में मजबूर होकर हम सभी को चक्का जाम करना पड़ रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story