बिजली कटौती : सड़क पर उतर सपा का प्रदर्शन, बिजली के बहाने बीजेपी पर किया जुबानी प्रहार

a
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में विद्युत कर्मियों के हड़ताल की वजह से जनता परेशान है। लोग सड़क पर उतरकर विद्युत कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर चल रहे विद्युत कटौती के खिलाफ प्रदर्शन के समर्थन में अब समाजवादी पार्टी भी आ गई गई। समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर रविवार को प्रदर्शन किया। बिजली विभाग और मौजूदा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनता को समस्या से निजात दिलाने के लिए पत्र लिखा।

जिला मुख्यालय पर विद्युत कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, प्रदेश की हर तबके की जनता परेशान है। आशुतोष सिन्हा का आरोप है कि यदि सरकार बिजली कर्मियों की मांग को पहले मान ली होती तो आज यह दिन प्रदेश की जनता को नहीं देखना पड़ता। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए आशुतोष सिन्हा ने कहा कि प्रदेश सरकार की तानाशाही के वजह से आज जनता परेशान है। अस्पताल में लोगों को विद्युत कटौती की वजह से इलाज नहीं मिल पा रहा है, बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है, व्यापारियों का व्यापार नहीं हो पा रहा है। कोई ऐसा तबका नहीं है जो आज विद्युत कटौती से परेशान नहीं है।

उत्तर प्रदेश सरकार बिजली को निजीकरण करना चाहती है, गरीब और मजदूर तबके के लोगों को सरकार परेशान करना चाहती है। हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि जनता को विद्युत कटौती की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द प्रयास करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story