पावर कॉरपोरेशन ने 4.27 प्रतिशत बढ़ाया बिजली बिल दर, 7 लाख उपभोक्ताओं पर असर 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पावर कॉरपोरेशन ने बिजली बिल दर में 4.27 प्रतिशत की वृद्धि की है। इस फैसले से 7 लाख उपभोक्ताओं पर भार बढ़ेगा। उपभोक्ताओं को जून माह से बढ़ी दर के हिसाब से बिजली बिल का भुगतान करना होगा। जो लोग अब तक एक हजार रुपये बिल चुकता करते थे, उन्हें अब 1042.70 पैसे भुगतान करने होंगे। 

वाराणसी में इस समय शहरी और ग्रामीण मिलाकर 737078 उपभोक्ता हैं। इसमें घरेलू के साथ ही कामर्शियल उपभोक्ता भी हैं। प्रदेश स्तर पर ईंधन अधिभार शुल्क निर्धारित करने की नीति के अनुसार उपभोक्ताओं से 4.27 प्रतिशत अधिक शुल्क लिया जाएगा। 

बढ़ी दरों का असर घरेलू के साथ ही व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर भी पड़ेगा। उन्हें भी जून माह से 4.27 फीसदी अधिक शुल्क जमा करना होगा। इससे उन्हें जेब ढीली करनी होगी।

Share this story