गरीबी से तंग आकर की टोटो चोरी, पुलिस ने दबोचा, पहले भी कई बार जा चुका है जेल

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। थाना चितईपुर पुलिस ने टोटो चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खोजवां के रहने वाले आरोपी राजू गुप्ता को ग्राम टिकरी, प्राइमरी पाठशाला के निकट से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी रही।

इस सम्बन्ध में रोहनिया के रहने वाले हिमांशु सिंह ने थाना चितईपुर में एक मुकदमा पंजीकृत कराया था। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके ड्राइवर संतोष कुमार सिंह की दुकान के पास से महिंद्रा अल्फा सुपर टोटो, जिसका नंबर UP65NT1468 है, चोरी कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को मुखबिर के पास से दबोच लिया। आरोपी का इतिहास लम्बा है। उसके खिलाफ बनारस और मिर्जापुर समेत कुल 5 मुकदमे दर्ज हैं। 

पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजू गुप्ता ने अपना अपराध स्वीकारते हुए बताया कि वह बेहद गरीबी के कारण चोरी करता है और इससे पहले भी कई बार चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। उसने कहा कि अदालत के मामलों में उसका काफी पैसा खर्च हो चुका है और पैसे की तंगी के कारण उसने लगभग 18-20 दिन पहले सुंदरपुर बगिया के पास से टोटो चोरी किया था। वह इसे बेचने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर चितईपुर संजय कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, एसआई कृष्णदेव उपाध्याय, एसआई अभिषेक कुमार सिंह, कांस्टेबल नीरज मौर्या व कांस्टेबल कमिल किशोर शामिल रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story