गरीबी से तंग टोटो चालक ने की आत्महत्या, परिजनों की मदद के लिए आगे आया यूनियन, जिलाधिकारी से लगाएंगे मदद की गुहार
अखिल भारतीय टोटो यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने यूनियन की तरफ से श्री नाथ प्रजापति के परिवार को हरहुआ मे एक ठेला-रेहड़ी-पटरी की भोजन दुकान खोलने का आश्वासन दिया है। जिससे परिवार आत्मनिर्भर हो सके।
मृतक ऑटो चालक की पत्नी संतारा देवी ने कहा कि श्री नाथ प्रजापति 300 रुपए प्रतिदिन के किराए पर ई रिक्शा दुर्गाकुंड से लेकर चलाते थे। जिस दिन उन्होंने आत्महत्या की, उस दिन उनकी कुल कमाई 50 रुपए हुई थी और पिछले कई दिनों से वह सिर्फ 100 रुपये या 200 रुपये ही घर लेकर आ रहे थे। परिवार के भरणपोषण एवं बेटियों की शादी को लेकर हमेशा तनाव में रहते थे। आत्महत्या के दिन किसी से बात नहीं किया। चुपचाप कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और जब बहुत समय तक कुछ नहीं मालूम हुआ तो गांव के लोगों ने कमरे की कच्ची दीवार को तोडकर उनके शरीर को बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
प्रवीण काशी ने कहा कि 13 अगस्त को श्रीनाथ प्रजापति का परिवार यूनियन के साथ जिलाधिकारी कार्यालय जाएगा और जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाएगा। कहा कि वर्तमान समय में 24 हजार 721 ई-रिक्शा बनारस यातायात मे रजिस्टर्ड हैं। इसमें से 70 फीसदी ई रिक्शा बैंक ऋण से लिए गए हैं। 13 अगस्त को सभी ई-रिक्शा चालक नये रुट को कमाई विरोधी बता कर रुट पर पुनर्विचार हेतु फरियाद के लिए जिलाधिकारी के समक्ष जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।