BHU में तीन साल बाद फिर से शुरू होगा शवों का पोस्टमार्टम, शिवपुर का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
बीएचयू परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हाउस को अक्टूबर 2021 में शिवपुर में स्थानांतरित कर दिया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि एक अक्टूबर से शवों का पोस्टमार्टम कराने के संबंध में आईएमएस बीएचयू के निदेशक से चर्चा हो चुकी है। आईएमएस बीएचयू के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख प्रो. मनोज कुमार ने पुष्टि की कि तीन साल बाद यह प्रक्रिया फिर से शुरू हो रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।