BHU में रात में पोस्टमार्टम, आईएमएस व स्वास्थ्य विभाग के बीच बनी सहमति 

BHU
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू में अब रात में पोस्टमार्टम होगा। इसके लिए आईएमएस बीएचयू और स्वास्थ्य विभाग के बीच सहमति बन गई है। यहां विशेषकर रात में शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। 

खासतौर से रामनगर और लंका थाने से जुड़े शवों को पोस्टमार्टम के लिए बीएचयू लाया जाएगा। इससे यहां के लोगों को शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस के चक्कर नहीं लगाने होंगे। बीएचयू के केएन उड़प्पा सभागार के बगल में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में 2021 से शवों का पोस्टमार्टम बंद कर दिया गया था। 

आईएमएस बीएचयू व स्वास्थ्य विभाग की सहमति के बाद फिर से पोस्टमार्टम शुरू करने की तैयारी है। सीएम डा. संदीप चौधरी के अनुसार यहां लंका और रामनगर थाना से संबंधित शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story