एल्विश यादव के विरोध में गंगा घाट पर लगा पोस्टर , लिखा -बाबा को सांप पसंद हैं, सांपों के जहर का सौदागर नहीं

POSTER AGAINST ELVISH YADAV
WhatsApp Channel Join Now

-    विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी ट्रीटमेंट का किया विरोध

वाराणसी। वाराणसी में एल्विश यादव को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। उसके द्वारा विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन एवं फोटो खिंचवाकर शेयर करने को लेकर अधिवक्ताओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रही हैं। इस क्रम में वाराणसी के गंगा घाट पर एल्विश यादव को लेकर पोस्टr भी चस्पा किया गया है। यह पोस्टर अधिवक्ता व भाजपा नेता राजवीर सिंह के ओर लगाया गया है। 

POSTER AGAINST ELVISH YADAV

गंगा घाट पर लगे पोस्टर में लिखा हुआ है कि भोलेनाथ को सांप पसंद है... सांपों के जहर का सौदागर नहीं। इसके साथ ही पोस्ट के माध्यम से लिखा है कि एल्विश यादव को हमारे आराध्य श्री काशी विश्वनाथ धाम में वीआईपी ट्रीटमेंट की जांच करते हुए कार्रवाई भी की जाए। 

POSTER AGAINST ELVISH YADAV

पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की उठी मांग 

दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि बाबा विश्वनाथ के धाम में यूट्यूब एल्विश यादव को क्यों दर्शन कराया गया? खास बात यह है कि वह सावन के समय में मंदिर क्षेत्र में फोटो भी खिंचवाया। कुछ दिन पहले ही ED द्वारा उनसे पूछताछ की गई वह जेल भी गया था। हम सभी पोस्टर लगाकर विरोध दर्ज कर रहे हैं और यह मांग कर रहे हैं कि वह जिस गेट से गया, जिसके द्वारा उनको दर्शन कराया गया है उन सभी की जांच की जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए।

POSTER AGAINST ELVISH YADAV

Share this story