10 हजार घूस लेते पकड़ाया डाक निरीक्षक निलंबित, सीबीआई ने किया था गिरफ्तार
वाराणसी। रिश्वत लेते पकड़े गए डाक निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। लखनऊ से आई सीबीआई टीम ने उसे 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा था। डाक निरीक्षक इस समय जेल में है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
दरअसल, डाक वितरक लाल बिहारी चौबे ने डाक निरीक्षक के 10 हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत सीबीआई से की थी। लखनऊ से पहुंची सीबीआई की टीम ने डाक निरीक्षक को ट्रैप कर लिया। पश्चिमी मंडल के आयर मंगारी डाकघर में तैनात डाक निरीक्षक मंदीप कुमार ने डाक वितरक लाल बिहारी चौबे का तबादला मुर्दहा बाजार कर दिया था।
लालबिहारी ने अपनी उम्र और घर से का हवाला देते हुए मूल पद पर स्थानांतरित करने की मांग की थी। आरोप है कि इसके लिए डाक निरीक्षक की ओर से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।