खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर मार्केटिंग एजेंट से तीन लाख लूटे, पांच शातिर लूटेरे गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिजीत कुमार मिश्रा वाराणसी के चोलापुर, राधेश्याम मास्टर बाबा कैंट थाना क्षेत्र के पत्रकारपुरम कॉलोनी, राज सिंह जनपद आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र, राजीव पाठक चंदौली के सकलडीहा क्षेत्र, विकास कुमार मिश्रा चोलापुर थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के रहने वाले हैं। सभी को शुक्रवार को चांदमारी बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया।
पहले की रेकी, फिर वारदात को दिया अंजाम
प्रकरण के मुताबिक, पांचों बदमाशों ने शुक्रवार को नटिनियादाई मन्दिर के पास मार्केटिंग कर्मचारी से खुद को क्राइम ब्रांच का पुलिस अधिकारी बताकर तीन लाख रुपए लूट लिए थे। इस सम्बन्ध में शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम पांचों ने मिलकर एक स्टील कंपनी के मार्केटिंग एजेंट की रेकी की थी। हमें जानकारी थी कि एजेंट अपने पास हमेशा पांच से दस लाख वसूली करके ले जाता है। शुक्रवार को शाम पांच बजे के लगभग पांचो ने मिलकर सोनू यादव का पीछा किया और नटिनियादाई मंदिर के पास रोक लिया। इसके बाद हम सभी ने अपने आपको क्राईम ब्रांच का पुलिस बताते हुए उसे अपनी पल्सर मोटर साईकिल पर बैठा लिये तथा उसकी मोटर साईकिल विकास मिश्रा ले लिया।
कुछ दूर ही आगे जाकर हमलोगों ने उसका रूपये से भरा पिट्टू बैग छीन लिया और हम सभी वहां से भाग गए। हर जगह पुलिस की चेंकिंग होने लगी तो हमलोगों पकड़े जाने के डर से एक चाय की दुकान पर काफी देर रुके और रात में बंटवारे के समय पुलिस ने पकड़ लिया।
ये सामान हुए बरामद
पुलिस ने इनके पास से लूट के दो मोटरसाइकिल, लूट के तीन लाख रुपए, अन्य 630 रू०, सात अदद मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस अब इन सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर रही है।
डीसीपी वरुणा जोन ने बताया कि पांच अभियुक्तों को लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इनका एक साथी फरार है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। ये पांचों मिलकर अपना एक अख़बार भी चलाते थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।