खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर राहगीर से लूटे आभूषण, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
पुलिस को दी गई तहरीर में बड़ागांव थाना क्षेत्र हसनपुर निवासी अरविंद सिंह ने बताया कि रविवार को वह 12:30 बजे दोपहर में पुलिस लाइन से चौकाघाट जाने के लिए एक ऑटो में बैठा। रजा कॉलोनी के पास तीन अज्ञात लोग उक्त ऑटो में बैठ गये और खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर और चेकिंग के नाम पर हाथ से दो अंगूठी और गले की चेन यह कहकर निकलवा लिया कि क्राइम की घटनाएं ज्यादा हो रही है आभूषण को अंदर रख लो।
इसके बाद आभूषण को लेकर चेक रकने लगे फिर एक कागज में लपेटकर आभूषण उन्हें दे दिया गया। थोड़ी देर बात जब पीड़ित ने आभूषण देखा तो सभी नकली था। ऐसे में पीड़ित ने लालपुर पांडेयपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुटी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।