गृहकर वसूली की खराब स्थिति, आदमपुर जोन के सभी कर निरीक्षकों का वेतन रुका, राजस्व निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम के सभागार में अफसरों संग मीटिंग की। इसमें गृहकर वसूली की व्यापक समीक्षा की। कर वसूली की खराब स्थिति पर आदमपुर जोन के राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार और कर निरीक्षक सुभाष तिवारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। साथ ही, आदमपुर जोन के सभी कर निरीक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया। उन्होंने राजस्व वसूली में तेजी और बड़े बकायेदारों की कुर्की का आदेश दिया।
नगर आयुक्त ने सभी राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी भवन स्वामियों को बिल वितरित कर वसूली का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करें। जोनल अधिकारी प्रतिदिन गृहकर वसूली और बिल वितरण की समीक्षा करें। महाप्रबंधक जलकल को निर्देशित किया कि जलकर और सीवर कर की वसूली नगर निगम के जोनल कार्यालयों के आधार पर की जाए। उसकी नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। सभी जलकल विभाग के राजस्व निरीक्षकों को प्रतिदिन जोनल कार्यालय में उपस्थित होकर वसूली का कार्य करने का आदेश दिया।
नगर आयुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाकर गृहकर वसूली तेज करने और बड़े बकायेदारों के भवनों की कुर्की करने के निर्देश दिए। मीटिंग में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद समेत सभी जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक, और राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।