मकर संक्रांति पर शहर के चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, सुरक्षा व्यवस्था में परिंदा भी नहीं लगा सकेगा सेंध
वाराणसी। शहर में मकर संक्रांति (makar sankranti) पर काफी भीड़ होने वाली है। इस दिन गंगा घाटों पर काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं और दान पुण्य का भी सिलसिला चलता रहता है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं।
संभावित है कि मकर संक्रांति के दिन घाटों व देवालयों पर काफी भीड़ उमड़ने वाली है। ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं। इससे पहले नव वर्ष पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
डीसीपी, काशी जोन आरएस गौतम के मुताबिक, मकर संक्रांति पर मेला क्षेत्र को 4 जोन 11 सेक्टर में विभाजित करके पुलिसकर्मियों की ड्यूटीयां लगाई जाएंगी। गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था और विशेष कर गहरे पानी में स्नान न करें। इसके संबंध में भी जगह-जगह बोर्ड लगाए जा रहे हैं और साथ ही साथ जो नाविक हैं, उनके लिए भी एडवाइजरी जारी हो रही है।
डीसीपी ने आगे बताया कि इस दिन नाविकों के लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं। सभी नाविक जीवन रक्षक उपकरण अपने नाव में रखेंगे और निर्धारित क्षमता के अंतर्गत अपने नावों पर लोगों को बैठाएंगे और जहां से उनका बॉडी पॉइंट बना है, वहीं से श्रद्धालुओं को बैठाएंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न मंदिरों जहां दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु उमड़ेंगे, वहां पुलिस की ड्युटियां विशेष तरीके से लगाई जाएंगी। ताकि भीड़ को काबू किया जा सके।
डीसीपी के मुताबिक, शहर में जाम कण्ट्रोल करने के लिए अतिरिक्त पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। विशेष कर मैदागिन से लेकर गोदौलिया तक नो व्हीकल जोन रहेगा और बेनिया बाग में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। जंगमबाड़ी से गोदौलिया की तरफ कोई भी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा। मैदागिन चौराहे से बाबा विश्वनाथ दरबार तक कोई भी वाहन नहीं आएगा। जितनी भी गालियां हैं, उन सभी गलियों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। दर्शन करने हेतु भी बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जल्द ही आदेश जारी होंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।