पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के जरिये गुम हुए मोबाइल ढूंढे, मालिकों को किया सुपुर्द
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना की पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के जरिये गुम हुए दो मोबाइल ढूंढ निकाले। वहीं मोबाइल मालिकों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। इससे उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
मंडुवाडीह थाना में पिछले दिनों दो लोगों ने मोबाइल गुम होने की सूचना दी थी। इसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी थी। पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुए मोबाइल के बारे में जानकारी की। वहीं दोनों मोबाइल बरामद कर लिए।
दोनों मोबाइल मालिकों को बिल के साथ गुरुवार को थाने बुलाया गया। उन्हें उनके मोबाइल सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस का कहना है कि मोबाइल गुम होने पर लोग http://www.ceir.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं। इससे गुम हुए मोबाइल में पुनः दूसरी सिम लगाने पर उसकी जानकारी शिकायतकर्ता व संबंधित थाना को मिल जाती है। इससे मोबाइल ढूंढने में आसानी होती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।