हनुमान जी की मूर्ति खण्डित करने वाले आरोपितों को छुड़ाने को थाने का घेराव, बेबस नजर आई पुलिस, पकड़े युवकों को छोड़ा
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के करधना गांव में प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित हनुमान जी व सरस्वती माता की प्रतिमा तोड़े जाने के मामले में मिर्जामुराद पुलिस ने छापामारी कर आधा दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया था। इसकी जानकारी होने पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने मिर्जामुराद थाने का घेराव कर दिया। ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस को हिरासत में लिए गए युवकों को छोड़ना पड़ा।
करधना गांव में प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित हनुमान जी व मां सरस्वती की प्रतिमा को शरारती तत्वों द्वारा ईट से प्रहार कर तोड़ दिया गया। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने हंगामे की सूचना के बाद पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दिया गया।
सत्रों के अनुसार पुलिस ने मामले में गांव के आधा दर्जन युवकों को उठा लिया था। उन्हें थाने लाकर पूछताछ की। इसकी जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण पुरुष-महिलाएं थाने पहुंच गए। वहीं जमकर हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के विरोध के सामने पुलिस लाचार हो गई। वहीं जिला पंचायत सदस्य अमन सिंह, ग्राम प्रधान निसार व पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र पासी की मध्यस्थता के बाद पकड़े गए युवकों को छोड़ दिया। इस बाबत पूछे जाने पर कार्यवाहक थाना प्रभारी हरिनारायण शुक्ला ने बताया कि मंदिर के सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां पर पुलिस फोर्स लगी हुई है, गांव की स्थिति सामान्य है। शिव मंदिर में स्थापित मूर्ति को खंडित करने वाले अज्ञात शरारती तत्व के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश जारी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।