आधा दर्जन वांछितों के घर पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर कुर्की का नोटिस किया चस्पा

mirjapur police
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मनकईया गांव मे गुरुवार को मिर्जापुर जिले के कछवां थाने की पुलिस ने एक मुकदमे में वांछित आधा दर्जन आरोपियों के घर पहुंची। पुलिस ने वांछितों के घर धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए नोटिस चस्पा कर दी है। कछवां पुलिस ने गांव में डुगडुगी बजवाकर अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही का ऐलान कर दिया है।

मनकईया (मिर्जामुराद) गांव निवासी वीरेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, भुआल शर्मा समेत अन्य 3 के खिलाफ खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज है। सभी गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से फरार चल रहे हैं। इसी के बाद न्यायालय द्वारा धारा 82 के तहत नोटिस जारी की है। 

मिर्जापुर जिले की कछवां पुलिस ने गांव मे सार्वजनिक रूप से लोगों को जानकारी दी और पंचायत भवन और अन्य जगहों पर डुगडुगी बजवाकर आरोपियों के घर पहुंच नोटिस चस्पा करवाई। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे गांव के लोगों में जिज्ञासा बनी रही और आरोपियों के संबंधित लोगों में खलबली मची रही।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story