पुलिस के जवानों ने शहीद उधम सिंह की जयंती पर दी 32 फायर की सलामी, धार्मिक ग्रंथों का हुआ पाठ
वाराणसी। शहीद उधम सिंह की जयंती के अवसर पर वाराणसी में 32 फायर की सलामी दी गई। वाराणसी गिरजाघर चौराहा के पास स्थित शहीद उधम सिंह (Udham Singh) की प्रतिमा के पास उधम सिंह की जयंती पर बड़ी संख्या में काशी के लोग पहुंचे। जयंती कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस के जवानों ने बैंड और विगुल बजाकर गॉड ऑफ ऑनर दिया। वही इस मौके पर सभी धर्मो के अनुयायियों ने अपने धर्म के ग्रंथ का पाठ किया।
अमर शहीद के जन्मोत्सव के अवसर पर सर्वदलीय सभा का आयोजन किया गया। जिसमे अतिथियों का स्वागत करते हुए ट्रस्ट के चेयरमैन उदय नारायण सिंह ने कहा कि देश में 14 नवम्बर को मनाये जाने वाले बाल दिवस को गुरु गोविन्द सिंह के चारों साहिबजादों के शहादत दिवस के रूप में "26 दिसम्बर को बाल दिवस" मनाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है।
32 फायर की सलामी काशी राज परिवार रामनगर दुर्ग के दामाद डॉ. अशोक कुमार सिंह द्वारा ली गयी। उस समय हर हर महादेव का जयकारा लगाया गया। सभा में सर्वसम्मति से यह मांग की गई कि गिरजाघर पंचमुहानी का नाम शहीद उधम सिंह पंचमुहानी" किया जाय। इसके अलावा शहीद उधम सिंह पार्क में संग्राहलय वाचनालय के साथ ही उनकी वाराणसी की स्मृतियों को सहेजा जाय। इस अवसर पर हजारों लोगों ने शहीद उधम सिंह की प्रतिमां पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में राम बाबू, हरेन्द्र शुक्ला, डॉ. सत्यदेव सिंह, विजय नारायण सिंह, बी.के. सिंह, रिशी नारायण सिंह, हौसला प्रसाद सिंह, भाई रकम सिंह, भाई अंकित सिंह, भाई गोवीन्द सिंह, भाई रंजीत सिंह, अजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह, भाई महंत सिंह. दीपक सिंह, वेदान्त सिंह, साधु संत महात्मा उपस्थित थे। सभा का संचालन आयोजक उदय नारायण सिंह ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।