वर्षों से एक ही जिले में तैनात पुलिसकर्मियों का होगा तबादला, लोकसभा चुनाव से पहले बदला जाएगा कार्यक्षेत्र 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव की तैयारी में पुलिस महकमा जुट गया है। पहले एक ही जनपद में काफी दिनों से तैनात पुलिसकर्मियों का तबादला किया जाएगा। शासन से गठित दो स्र्कीनिंग कमेटी ने जिलों से रिपोर्ट मांगी है। कई वर्षों से तैनात पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जाएगा। 

तीन साल या उससे ज्यादा दिनों से जिलों में तैनात एसपी, सीओ, इंस्पेक्टर व दरोगा के तबादले किए जाएंगे। तबादले के लिए निर्धारित अवधि 31 मार्च 2024 तक के समय की गणना होगी। विशेष सचिव पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था की अध्यक्षता में दो सदस्यीय टीम गठित की गई है। टीम में शामिल एडीजी प्रशासन और सचिव गृह अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी के तबादले की सूची तैयार करेंगे। 

अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता की अध्यक्षता में गठित सदस्य एडीजी स्थापना और सचिव गृह विभाग की कमेटी इंस्पेक्टर और दरोगाओं की तैनाती समय कर ट्रांसफर लिस्ट तैयार करेगी। नियम के मुताबिक एक जनपद में इंस्पेक्टर अधिकतम 5 साल, हेड कांस्टेबल 10 साल और कांस्टेबल 14 साल तक रह सकते हैं। काफी दिनों से तैनात पुलिसकर्मियों में अधिकांश रेंज व जोन में भेजे जाएंगे। 
 

Share this story