पुलिस ने कैंट इलाके में किया गश्त, अतिक्रमण पर कसा शिकंजा, 23 दुकानदारों पर मुकदमा
वाराणसी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से कैंट थाना पुलिस ने बुधवार को एक सघन अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक कैंट ने पुलिस बल के साथ मिंट हाउस चौराहा से आंध्रापुल तक पैदल गश्त करते हुए इलाके का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क किनारे अनावश्यक रूप से खड़े 40 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही 85 संदिग्ध व्यक्तियों की मौके पर पहचान कर पूछताछ व जांच की गई। अभियान के दौरान 23 दुकानदारों को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज कराया गया।
अभियान की सबसे बड़ी कार्रवाई अतिक्रमण के खिलाफ रही। सड़क और सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण कर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले कुल 23 व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इनमें लस्सी, टायर, किराना, मेडिकल, ऑटोमोबाइल और जनरल स्टोर जैसे विभिन्न व्यवसायों से जुड़े प्रतिष्ठान संचालक शामिल हैं, जिन्होंने दुकान का सामान या ठेला अवैध रूप से सड़क पर फैलाया था।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए कठोर कदम उठाए जाते रहेंगे। स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान की सराहना की और यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई।

