होली व चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, लंका इलाके में किया पैदल गश्त
वाराणसी। आगामी होली व लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने लंका इलाके में पैदल गश्त कर सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावारण में त्योहार मनाने की अपील की। त्योहार में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
पुलिस ने लंका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों संवेदनशील बूथ एवं होलिका वाले स्थलों पर भ्रमण किया। इसके अलावा लगभग 50 बाइकों पर सवार होकर मालवीय गेट, भोगावीर, नारिया, गांधी नगर, पीआर सिन्हा, रोहित नगर, साकेत नगर, संकटमोचन, नगवां, समनेघाट, मल्हिया, रामना, नरोतमपुर, डांफी, सीर तिराहा, चितूपुर भगवानपुर होते हुए नगवा चौकी तक चक्रमण किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसका मूल उद्देश्य आम जनमानस में सुरक्षा के प्रति विश्वास कायम करना था। जगह-जगह लोगों से बातचीत कर निर्भीक रूप से चुनाव में अपनी सहभागिता दर्ज करने की अपील की गई। अपने फोन नंबर भी जनता को उपलब्ध कराए गए, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो या कोई व्यक्ति परेशान करता हो तो इन नंबरों पर सूचित करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।