घेराबंदी कर दो थानों की पुलिस ने दबोचा 25 हजार का इनामिया, गैंगस्टर एक्ट में 6 माह से था निरुद्ध
वाराणसी। मिर्जामुराद व जंसा पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की देर रात मिर्जामुराद क्षेत्र के हरपुर गांव स्थित रिंग रोड से घेराबंदी कर गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध 25 हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच वांछित की क्षेत्र में घूमने की सूचना दोनों थानों को मिली। मौके पर दोनों थानों की फोर्स पहुंच घेराबंदी कर हरपुर गांव के सामने रिंग रोड पर हरहुआ बाईपास कट से गैंगस्टर के अभियुक्त इनामिया बदमाश जितेंद्र कुमार भारती को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त सिंधौरा थाना क्षेत्र के गरथमा गांव का निवासी है।
मिर्जामुराद थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मिर्जामुराद में पूर्व में भी कई चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। इसके खिलाफ बीते 14 अगस्त 2023 को गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। साथ ही उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। मिर्जामुराद पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर सोमवार को जेल भेज दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।