नए साल और उसकी पूर्व संध्या पर नौकायन के लिए पुलिस ने बनाए नियम, आपात स्थिति के लिए बताया टोल फ्री नंबर
वाराणसी। आगामी 31 दिसंबर व नए साल पर गंगा घाटों पर उमड़ने वाली संभावित भीड़ के मद्देनजर गुरुवार को दशाश्वमेध घाट स्थित जल पुलिस ने माझी समाज के साथ बैठक की। जिसमें नावों पर पर्यटन को लेकर चर्चा हुए। इस सम्बन्ध में पुलिस ने नाविकों को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस ने नाविकों को निर्देश दिया कि घाट के उस पार रेता की तरफ़ नाव प्रत्येक दशा में शाम 5 बजे तक वापस आ जाएंगी। नौका संचालन के दौरान कोई चालक/टूरिस्ट नाव पर मदिरा पान करके नहीं बैठेगा। इसके बाद शाम 7 बजे तक गंगा में नौकायन रोक दिया जाएगा।
पुलिस ने बैठक में नाविकों को बताया कि नाव/ बाजड़े/ क्रूज पर किसी प्रकार की पार्टी की अनुमति नहीं होगी। नाविक नौकायन और गंगा आरती के पश्चात नाविक अपनी नाव की गति धीमी रखेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत लाइफ जैकेट का उपयोग करेंगे। किसी भी प्रकार के आपात स्थिति में जल पुलिस के टोल फ्री नं० 7839856996 अथवा 112 पर सूचना देंगे।
नाविक समाज के अध्यक्ष प्रमोद माझी ने बताया कि बैठक में हमलोगों को सुरक्षित नौकायन के बारे में बताया गया। नौकायन के नियमों को हमें और सभी पर्यटकों को भी पालन करना चाहिए। नौकायन से पहले पर्यटक और नाविक दोनों सुनिश्चित कर लें कि कहीं नाविक अथवा पर्यटक दोनों में से किसी एक ने नशा तो नहीं किया है। सुरक्षा की दृष्टि से यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही बैठक में नौका संचालन के लिए समय निर्धारित किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।