पुलिस की अगुवाई में कैंट स्टेशन और इंग्लिशिया लाइन पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम वाराणसी को मुंह चिढ़ाते कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर और इंग्लिशिया लाइन पर अवैध अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन के साथ नगर निगम की टीम पहुंची। बुधवार को कैण्ट स्टेशन के सामने दोनो पटरियों पर वृहद अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने से पहले एसीपी श्रुति श्रीवास्तव के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी स्वरूप एनाउंस किया गया। इसके पश्चात भी जिन अतिक्रमणकारियों ने खुद से अतिक्रमण नही हटाया तो नगर निगम की जोनल प्रतिमा सिंह के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने के कार्य किया।

 

Vns

 

अतिक्रमण हटाने के साथ ही चेतावनी दिया गया कि उक्त स्थान पर यदि दोबारा अतिक्रमण किया जाता है,तो दंडनीय कार्रवाई भी होगी। जिसे लेकर नगर आयुक्त शिपू गिरि के द्वारा पुलिस प्रशासन से पत्राचार किया जा रहा है। बुधवार अतिक्रमण हटाने के अभियान में एसीपी चेतगंज ऋुति श्रीवास्तव, वरुणापार जोनल अधिकारी  प्रमिता सिंह, सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह, नगर निगम प्रवर्तन दल के कर्नल राघवेन्द्र मौर्य एवं उनकी टीम तथा नगर निगम अतिक्रमण विभाग की टीम मौजूद रही।

Vns

Vns

Share this story