पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, 32 वाहन किए सीज, मचा हड़कंप
वाराणसी। लंका पुलिस ने गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा। वहीं चौराहों पर बेतरतीब तरीके से खड़े और अन्य अनियमिततताओं के कारण 32 वाहनों को सीज कर दिया गया। पुलिस की सख्ती से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।
पुलिस कमिश्नर ने अतिक्रमण और जाम को लेकर पुलिस अफसरों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की है। ऐसे में अतिक्रमण के खिलाफ लंका पुलिस अलर्ट दिखी। पुलिस ने मालवीय चौराहे, रश्मी तिराहा,नगवा मोड, रविदास गेट तथा थाना लंका के विभिन्न क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया।
इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने, चौराहों पर अवस्था फैलाने एवं अन्य अनियमितताओं के कारण 32 वाहनों को सीज किया गया। पुलिसकर्मियों ने अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।