वाराणसी में वाहन चोरी पर पुलिस का शिकंजा, कबाड़ी गिरफ्तार, चार कटे इंजन बरामद, मिर्जामुराद थाना पुलिस की कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट के गोमती ज़ोन अंतर्गत थाना मिर्जामुराद पुलिस ने वाहन चोरी से जुड़े मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। बिना अनुमति वाहन काटने और चोरी की गाड़ियों के इंजन बेचने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई गाड़ियों के चार कटे हुए इंजन बरामद किए गए हैं।

मुखबिर की सूचना पर कबाड़ी दुकान की जांच
मंगलवार को संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिर्जामुराद पुलिस ने रखौना अंडरपास के पास स्थित एक कबाड़ी दुकान पर कार्रवाई की। मौके पर दुकान मालिक मोहम्मद अली पुत्र स्वर्गीय अब्दुल अजीज, निवासी ग्राम मेहंदीगंज, थाना मिर्जामुराद को हिरासत में लेकर जब दुकान की तलाशी ली गई, तो वहां अलग-अलग स्थानों पर रखे चोरी की गाड़ियों के कटे हुए इंजन बरामद हुए।

पूछताछ में अभियुक्त ने किया अपराध स्वीकार
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह कबाड़ का कार्य करता है और पुरानी गाड़ियों को कटवाकर स्क्रैप में बेचता है। पूछताछ के दौरान उसने यह भी स्वीकार किया कि उसके पास कुछ चोरी की गाड़ियां लाई गई थीं, जिन्हें काटकर उनके इंजन उसने बेचने के उद्देश्य से अपनी दुकान में छिपाकर रखा था।

चार अलग-अलग वाहनों के इंजन बरामद
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से दो टाटा गाड़ियों के इंजन, एक ऑटो रिक्शा का इंजन और एक अन्य चारपहिया वाहन का इंजन बरामद किया है। बरामदगी और गिरफ्तारी के संबंध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

चोरी के नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि बरामद इंजनों के आधार पर वाहन चोरी से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध कबाड़ कारोबार और वाहन चोरी के मामलों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

Share this story