कैंट थाना क्षेत्र में जुए पर पुलिस का शिकंजा, 6 जुआरी गिरफ्तार, ₹20,700 नकद और ताश के पत्ते बरामद
वाराणसी। अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कैंट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे छह अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹20,700 नकद, 52 ताश के पत्ते और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर “जीरो टालरेंस” नीति के तहत की गई।
एलटी कॉलेज परिसर में दबिश, रंगे हाथ पकड़े गए जुआरी
पुलिस के अनुसार 15 जनवरी 2026 की रात करीब 8:30 बजे मुखबिर की सूचना पर कैंट थाना पुलिस ने एलटी कॉलेज परिसर के अंदर मंदिर के पास, अर्दली बाजार क्षेत्र में दबिश दी। मौके पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए छह लोग पकड़े गए, जिन्हें तत्काल हिरासत में लेकर थाने लाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में विशाल कुमार, रोहन यादव, रवि यादव, रोहित श्रीवास्तव, रविन्द्र कुमार और सचिन यादव शामिल हैं। सभी अभियुक्त कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार और आसपास के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
एक अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया
पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त रोहित श्रीवास्तव के खिलाफ पूर्व में भी शिवपुर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, मारपीट और धमकी से संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। अब उसके खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है।
नकदी, ताश और मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। इसके साथ ही मालफड़ से ₹12,010 और जामा तलाशी से ₹8,690 नकद, कुल ₹20,700 बरामद किए गए। इसके अलावा छह मोबाइल फोन भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैं।
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत सख्त कार्रवाई जारी
कैंट पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर अपराध और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है। पुलिस ने कहा कि आगे भी इस तरह की चेकिंग और सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उमाशंकर, उपनिरीक्षक सत्यम यादव, उपनिरीक्षक बलवंत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

